¡Sorpréndeme!

Baaghi 3 की Screening में Tiger-Shraddha; Varun- Aditi भी हुए स्पॉट | Celebs Spotted

2021-02-22 1 Dailymotion

Bollywood Celebs Spotted: अहमद खान की 'बागी 3' (Baaghi 3) की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई, जिसे बी-टाउन के कई सेलेब्स ने अटेंड किया. फिल्म के लीड एक्टर्स टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रितेश देशमुख कैमरा को पोज देते नजर आए. बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन (Varun Dhawan) डबिंग स्टूडियो से बाहर निकलते दिखाई दिए. अदिती राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) salon के बाहर स्पॉट हुईं. श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) भी कैजुअल्स में salon से बाहर निकलती दिखाई दीं. टाइगर श्रॉफ मुंबई में बागी 3 को प्रमोट करते दिखाई दिए.